पर्यावरण सबके लिए जरूरी, संरक्षण पर दें ध्यान

कोरबा 10 जून। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आह्वान पर केन्द्रीय विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक चार कोरबा में विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

पर्यावरण दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के सहयोग से परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद पौधों के पेड़ बनने तक उचित देखभाल करने की दिशा में स्कूल परिवार काम कर रहा है। छात्रों के साथ स्टाफ को अपशिष्ट कम करने और कंपोस्ट पीट बनाने के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इसमें बताया कि अपशिष्ट कम करने से अनावश्यक खपत कम होती है। इससे नवीकरणीय और गैर नवीकरणीय संसाधनों का संरक्षण होता है। अपशिष्ट कम करने से ऊर्जा की बचत होती है और हवा मिट्?टी, पानी का प्रदूषण कम होता है। जो अक्सर उन सामग्रियों और आपूर्तियों के निर्माण के कारण होता है।

Spread the word