कोरबा 10 जून। केएन कॉलेज की एनसीसी इकाई ने शनिवार को विश्व महासागर दिवस मनाया। एनसीसी कैडेट्स ने इस दिवस स्वच्छता अभियान चलाया। हसदेव नदी तट की साफ- सफाई के लिए श्रमदान कर आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

एनसीसी कैडेट्स की टीम में जूनियर अंडर ऑफिसर रेखा प्रधान, सार्जेंट अंजली मिश्रा ने सहभागिता निभाई। यह कार्यक्रम केएन कॉलेज की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव की अगुवाई में चलाया गया। इसके लिए प्रभारी प्राचार्य अजय मिश्रा का मार्गदर्शन रहा।

Spread the word