राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रस्ताव पास

नई दिल्ली. कांग्रेस को अध्यक्ष और बरेली से सांसद राहुल गाँधी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुन लिया है. बताते चलें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में यह प्रस्ताव पास हो चुका है. संगठन के प्रभारी और पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के द्वारा ये जानकारी शनिवार को दी गई| उन्होंने यह कहा कि सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गाँधी से लोकसभा में विपक्ष नेता की भूमिका निभाने की अपील की. संसद के भीतर इस कैम्पेन को लीड करने के लिए राहुल जी सबसे सही व्यक्ति हैं. इस प्रस्ताव को लेकर राहुल गाँधी की क्या प्रतिक्रिया रही तो के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि वह विचार करेंगे |

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई उन्होंने यह बताया कि राहुल गाँधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए यही सब की मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देंगे.  मीटिंग के उपरांत कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गाँधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी ख्वाहिश पूरी की है. भले ही पार्टी इस बार सत्ता में नहीं आई लेकिन फिर भी कांग्रेस को इस बात का कोई मलाल नहीं. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी यह कहा कि सबने यही बोला है की राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष बनें, यही होना भी चाहिए |

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जीती महज 99 सिटें 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बहुत कम 99 सीटें जीती हैं. बताते चलें कि कई राज्यों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई है.

Spread the word