छत्तीसगढ़ अग्रहरी वैश्य समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन रायपुर में हुआ संपन्न
अग्रहरी समाज कोरबा के महामंत्री विजय गुप्ता हुए सम्मानित
हजारों की संख्या में जुटे समाज के लोग
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठा मैरिज पैलेस में छत्तीसगढ़ अग्रहरी वैश्य समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार सहित विभिन्न राज्यों के अग्रहरी समाज के लोग व सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए। इस आयोजन के माध्यम से समाज के अनेक पलकों का अपने पुत्र-पुत्री के लिए योग्य वर-वधु हेतु संपर्क व विचार विमर्श हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। समाज की महिला मंडल द्वारा गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व मुख्य अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरी शामिल हुए। इसके अलावा रायपुर नगर विधायक सुनील सोनी व रायपुर ग्रामीण विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने सभी को समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने हेतु प्रेरणा देते हुए कहा कि समाज की एकजूटता तभी है जब हम सभी संगठित हो समाज को एक मूर्त रूप दें। उन्होंने अपनी सांसद निधि से समाज के भवन हेतु 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति व अग्रहरी समाज के राष्टीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरी ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और हमारे समाज को भी परिवर्तन की आवश्यकता है। अग्रहरी समाज द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को बड़ी संख्या में इस आयोजन में हिस्सा लेने का आग्रह किया। अतिथियों के उद्बोधन पश्चात सम्मेलन में शामिल हुए समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना-अपना परिचय दिया।
रायपुर में आयोजित इस अखिल भारतीय सम्मेलन में अग्रहरी समाज कोरबा के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, महामंत्री विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद गुप्ता, अमृत लाल गुप्ता, भोला गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, मूरत लाल गुप्ता, लल्लू गुप्ता समेत लगभग 35 लोग सम्मिलित हुए। सम्मेलन में महामंत्री विजय गुप्ता को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।