कोयला घोटाले की जाँच की आँच फिर पहुँची कोरबा के माइनिंग दफ्तर.. EOW की रेड से अफसरों में हडकंप
कोरबा 06 जून। छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित कोयला घोटाले की जांच के सम्बन्ध कोरबा माइनिंग आफिस में EOW की रेड हुई है। इससे पहले ED ने रेड कर घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किये थे। बता दें की EOW की टीम माइनिंग विभाग के कार्यायल में पिछले 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार EOW के DSP रैंक के अफसर साल 2020 से 2022 तक के दस्तावेज खंगाल रहे है। वहीं दूसरी तरफ कोरबा खनिज विभाग में EOW की दबिश की खबर से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।