एग्जिट पोल में NDA की जीत से शेयर बाजार में भारी उत्साह, Sensex में जोरदार उछाल
मुंबई। एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी ने शेयर बाजार में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है. सोमवार को प्री-ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 2,500 अंक चढ़ा. एक्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट ने पहली बार इतनी जोरदार उछाल मारी है. इसके पहले 2009 में एक्जिट पोल में त्रिशंकु लोकसभा के अनुमान से सेंसेक्स में 1.2 प्रतिशत (-147) की गिरावट दर्ज की गई थी. एक्जिट पोल में एनडीए को 175-198 और यूपीए को 195-202 सीट का अनुमान जताया गया था. वहीं परिणाम जब आया एनडीए को 159 और यूपीए को 261 सीट मिली थी.
2014 में एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान पर शेयर बाजार में 2.4 प्रतिशत (557 पाइंट) की उछाल देखी गई थी. एक्जिट पोल में एनडीए को 257 से 340 सीट और यूपीए को 70 से 135 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था. वही परिणाम सामने आने पर एनडीए को 335 सीटें और यूपीए को महज 59 सीटें मिली थी. 2019 में एक्जिट पोल में एनडीए की वापसी के अनुमान पर शेयर बाजार में 3,7 प्रतिशत (1422) की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. एक्जिट पोल में एनडीए को 277-352 सीट और यूपीए को 70 से 132 सीट मिलने का अनुमान जताया था. परिणाम आने के बाद एनडीए को 351 और यूपीए को 91 सीट मिली.