पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
नादिया. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की वारदात जारी है। पश्चिम बंगाल के नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम हफीजुल शेख की चाय की दुकान पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हफीजुल ने कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता के परिवार ने दावा किया कि वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ था, इसलिए उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
बता दें कि इससे पहले 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस झड़प में बीजेपी के 7 कार्यकर्ता घायल भी हुए थे। तणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। झड़प में मृतक महिला बीजेपी कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी है।