ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर स्थगित

कोरबा 31 मई 2024. संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार जिला स्तरीय 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जो माह मई-जून 2024 में आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण, भाग लेने वाले नवोदित खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये जिला कोरबा में दिनांक 20 मई से 09 जून 2024 तक आयोजित होने वाली निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। आयेाजन के संबंध में निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे।

Spread the word