खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल स्थगित

कोरबा 31 मई 2024। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश हेतु तीरंदाजी एवं हॉकी खेल के लिये चयन ट्रायल दिनांक-05 एवं 06 जून 2024 को तथा एथलेटिक एवं कबड्डी खेल हेतु 07 एवं 08 जून 2024 को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर में संचालित होने वाली खेल अकादमी स्व. श्री बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला बिलासपुर में आयोजित किया जाना था, तथा आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का प्रवेश नवीनीकरण एवं जिला रायपुर में बालक/बालिका राज्य स्तरीय तीरंदाजी चयन ट्रायल/नवीन प्रवेश हेतु चयन ट्रायल दिनांक-03 एवं 04 जून 2024 को आयोजित किया जाना था इसे गर्मी एवं लू के कारण चयन ट्रायल स्थगित किया गया है। चयन ट्रायल की आगामी तिथि पृथक से जारी की जाएंगी।

Spread the word