बढ़ती गर्मी में राहगीरों को राहत देने चौक-चौराहों पर निगम ने खोले अस्थाई प्याऊ

कोरबा 31 मई। बढ़ती गर्मी में राहगीरों, जरूरतमंदों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सभी जोन के प्रमुख चौक-चौराहों पर अस्थाई प्याऊ स्थापित किए गए हैं, जहॉं पर आमजन को घडे़ का ठंडा एवं शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा तापमान में बढोत्तरी देखी जा रही है, गर्मी के इस मौसम में राहगीरों, जरूरतमंदों व आमनागरिकों को ठंडा व शुद्ध पेयजल सुगमता के साथ मिल सके, इसके मद्देनजर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सभी जोन के अंतर्गत प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में अस्थाई प्याऊ स्थापित कराए गए हैं। चौक-चौराहों में संचालित किए जा रहे इन अस्थाई प्याऊ में लोगों को घडे़ का ठंडा एवं शुद्ध पानी पीने हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इन अस्थाई प्याऊ घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने, घडों में प्रतिदिन शुद्ध एवं ताजा पानी डालकर रखने तथा लोगों को शुद्ध ठंडा पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Spread the word