1500 रूपये के लिए कर दी माँ की हत्या.. कलयुगी पुत्र गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने बूढ़ी माँ की नृशंस हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी मात्र 1500 रुपए के कारण हैवान बन गया और घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी को जंगल से पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

29.05.2024 को थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह को सूचना मिली की ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रजनीश सिंह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल कोरीपारा में महिला मृत हालत में पड़ी थी। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव ने अपनी मां स्व. कुंती बाई पति स्व‌. मोहन लाल यादव उम्र 60 साल साकिन कोरीपारा से मारपीट कर घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद जंगल की तरफ भाग गया है। इसके बाद कोटा पुलिस ने जंगल के चारों तरफ घेराबंदी कर लगातार 02 घंण्टे तक खोजबीन की। इसी दौरान पटैता-कोरी जंगल के जंगल से आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव उम्र 34 साल कोरीपारा पटैता को हिरासत में लिया।

कोटा थाने में लाकर पूछताछ करने पर बताया कि मां कुंती बाई को 1500 रुपए दिए थे। उसे वापस माँगने पर माँ कुंती बाई ने राशन ख़रीदने में खर्च कर देने बात कही। इसके बाद उसे गुस्सा आ गया और पैसा नहीं देने पर ईट से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को आज 30.05.2024 को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा थाना प्रभारी और स्टाफ़ की सराहना की है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह, प्र.आर.रविंद्र मिश्रा, सनत पटेल, आरक्षक भोप साहू, खेंमंत पाल, शैलेन्द्र दिनकर, धीरज जायसवाल, संजय कश्यप, रवि राजपूत, संजय श्याम, सुशील बंजारे म.आर. दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

Spread the word