TI के वाहन पर IED विस्फोट करने वाला माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर।  जिले के थाना फरसेगढ़ पुलिस की टीम द्वारा फरसेगढ़ बाजार पारा से 1 माओवादी मिलिशिया सदस्य अशोक कोरसा को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया माओवादी पुलिस टीम की रेकी के लिये आसपास घूम रहा था. आपको बता दे की 15 मई 2024 को सोमनपल्ली के पास थाना प्रभारी के वाहन पर IED विस्फोट कर हमला करने की घटना में भी शामिल था.

Spread the word