कोरबा से जांजगीर के लिए निकला सुरक्षा कर्मी लापता, जानकारी देने की अपील
कोरबा 28 मई। जिला कोरबा के दीपिका से जांजगीर जिला अंतर्गत अपने गृह ग्राम के लिए निकाला निजी कंपनी का एक सुरक्षा कर्मी लापता हो गया है। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कचंदा (सलखन ) निवासी हीरेन्द्र कुमार टण्डन एक निजी सुरक्षा कम्पनी एस आई एस में काम करता है। गत 23 मई 20254 को वह अपने घर कचन्दा जाने के लिए दीपिका से रवाना हुआ था। लेकिन एक सप्ताह बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा है। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने आम नागरिकों से अपील की है कि हीरेन्द्र कुमार टण्डन के सम्बंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी है या जानकारी मिलती है तो प्रवीण कुमार मोबाइल नम्बर 78697 62173 या निखिलेश कुमार मोबाइल नम्बर 70492 02161 पर सूचित करें।