23955 किसानों को 115 करोड़ 25 लाख रूपए का ऋण किया गया वितरण
जिले में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण, कलेक्टर ने किसानों से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव की अपील की
रासायनिक खाद का 27735 मीट्रिक टन भण्डारण, अब तक किसानों को 16625.6 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का किया गया वितरण
बीज का 4959 क्विंटल भंडारण, किसानों को अब तक 1214.50 क्विंटल बीज किया गया वितरण
राजनांदगांव 25 मई 2024। जिले में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने किसानों से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के दिनों को ध्यान में रखते हुए किसान खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करेंगे तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बारिश होते ही खेती किसानी के कार्यों में गति आयेगी। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने किसानों को पर्याप्त खाद एवं बीज की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक बीज निगम की संयुक्त समीक्षा करते हुए खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्र बैंक मर्यादित राजनांदगांव ने बताया कि जिले में खरीफ 2024 अंतर्गत 27735 मीट्रिक टन रासायनिक खाद भण्डारण किया गया है, जो कुल भंडारण का लगभग 62.01 प्रतिशत है। किसानों को 16625.6 मीट्रिक टन रासायनिक खाद वितरण किया जा चुका है। जिसमें यूरिया 7385.2 मीट्रिक टन, सुपर 2049.8 मीट्रिक टन, डीएपी 4716.3 मीट्रिक टन, एनपीके 1455.9 मीट्रिक टन, पोटाश 1005.4 मीट्रिक टन, अन्य 13 मीट्रिक टन है। किसानों को 11109.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जाना शेष है। जिसमें यूरिया 4435.8 मीट्रिक टन, सुपर 1875.8 मीट्रिक टन, डीएपी 1868 मीट्रिक टन, एनपीके 1520.6 मीट्रिक टन, पोटाश 1400.6 मीट्रिक टन, अन्य 8.6 मीट्रिक टन शामिल है। इसी तरह जिले में 4959 क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और किसानों को 1214.50 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है तथा 3745.10 क्विंटल बीज किसानों वितरण के लिए शेष है। जिले में खरीफ 2024 के लिए अल्पकालीन फसल ऋण के तहत जिले के 23955 किसानों को 115 करोड़ 25 लाख रूपए का ऋण का वितरण किया गया है। जिसमें 9567.23 रूपए नगद एवं 1958.23 रूपए के वस्तु शामिल हैं।