वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोरबा 20 मई। पुलिस थाना की गाड़ी चलने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । इस बारे में किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा की जा रही है।

मृतक का नाम रोहित गहिलवारे बताया गया है जो कुसमुंडा आरक्षी केंद्र में गाड़ी चलाया करता था। पिछले शाम 4.00 बजे वह अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ था लेकिन नहीं पहुंचा। जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने हालात बिगडने पर उसे डायल 112 के माध्यम से भिलाई बाजार अस्पताल भिजवाने में रुचि ली। वहां से युवक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई की वे तुरंत यहां पहुंचे। बाद में युवक की मौत हो गई इसके पीछे क्या कारण रहा होगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। आज सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पीएम हाउस भेज दिया गया। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस के द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया गया है और आगे जांच करने की बात कही गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में आने वाले तथ्य यह बता सकेंगे भी युवक की मौत की सही वजह आखिर क्या थी।

Spread the word