जलापूर्ति सप्लाइ ने बढ़ाई किल्लत

कोरबा 20 मई। वार्ड संख्या 12 शारदा विहार और मुड़ापार क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर नगर निगम का मनमाना रवैया लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह की शिफ्ट में 30 मिनट ही सप्लाई की जा रही है। यही ढर्रा शाम के समय बना हुआ है। जबकि कई मौकों पर आपूर्ति होती ही नहीं है।

लोगों की शिकायत है कि सप्लाई के दौरान पर्याप्त प्रेशर न होने से जन सामान्य को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिलता है। कृष्णानगर, डिपरापारा, आरएसएस नगर आदि इलाकों में भी कमोबेश इसी प्रकार की समस्याएं हैं। गर्मी के मौसम में जब पानी की ज्यादा मांग बनी हुई है, ऐसे में आपूर्ति को लेकर अजीबोंगरीब व्यवस्था लोगों को परेशान कर रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग स्तर पर शिकायत की है लेकिन समाधान नहीं हुआ।

Spread the word