चोटिया मनेद्रगढ़ मार्ग के निकट पहुंचे हाथी, यातायात रहा बाधित

कोरबा 20 मई। वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज के लालपुर क्षेत्र में सक्रिय 5 हाथी रविवार की रात 12 बजे व आज सुबह 7 बजे के लगभग डंप एरिया मे चोटिया मनेद्रगढ़ मुख्य मार्ग के निकट दो बार पहुंच गए थे। जिसकी वजह से इस मार्ग पर यातायात में कुछ देर व्यवधान आया।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग के निकट मौजूद हाथियों को खदेड़ा । खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। ततपश्चात यातायात सामान्य हुई बताया जाता है कि केंदइ्र रेंज में इस समय 17 हाथी सक्रिय है। जिसमें से 12 हाथी कापानवापारा तथा 5 लालपुर क्षेत्र में घूम रहे है। लालपुर क्षेत्र में घूम रहे हाथी बीतीरात 12 बजे के लगभग मुख्य मार्ग केनिकट आ धमके थे। जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और आने जाने वाले लोगों को रोकने के बाद हाथियो को खदेड़ा जिस पर हाथी रातभर जंगल में विचरण करते रहे लेकिन आज सुबह होने पर 7 बजे लगभग फिर मुख्य मार्ग निकट पहुंच गया। हाथियो को मार्ग के निकट देख वहां गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना वन कवभाग को दी। जिसपर वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियो को खदेडने में सफलता पायी ।

Spread the word