कोरबा 17 मई। डीएवी स्कूल सुभाष ब्लाक में अध्यनरत छात्रा कुमारी हर्षिता कुर्रे ने कक्षा 12 वीं 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए नगर को गौरान्वित किया है। कुमारी हर्षिता शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। उन्होनें इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित करते रहे है। इनके माता पिता ढहारू राम कुर्रे व संतोषी कुर्रे ने कहा कि पढ़ाई में हर्षिता कुर्रे हमेशा प्रथम आती रही है। हर्षिता कुर्रे के प्रथम आने पर एसईसीएल के कर्मचारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

Spread the word