जहर देकर तेंदुआ का शिकार, शरीर के कुछ अंग गायब मिले

वन विभाग ने शव बरामद कर शुरू की छानबीन

कोरबा 16 मई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल के चौतमा रेंज के राहा बीट में जहर देकर एक तेंदुए की हत्या कर दी गई है। तेंदुए के शरीर से कुछ महत्वपूर्ण अंग गायब पाए गए हैं। कटघोरा के डीएफओ कुमार निशांत ने घटना की पुष्टि की है।

डीएफओ कुमार निशांत ने मोबाइल पर बताया कि बुधवार को दोपहर में चौतमा रेंज के राहा बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 25 में एक तेंदुए का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई। सूचना पाकर उन्होंने सी एफ बिलासपुर को जानकारी दी और विभागीय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण करने पर तेंदुआ के शरीर से कुछ अंग गायब पाए गए। तेंदुआ के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें तेंदुआ की मौत जहर से होने का पता चला है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रायपुर से दाग स्क्वायड भी बुलाया गया है।
नोट- अभी कोई फोटो- वीडियो नहीं मिला है। डी एफ ओ कुमार निशांत ने मिलने पर देने की बात कही है।

Spread the word