चौतुरगढ़ के जंगल में मिली दुर्लभ छिपकली गिको

छिपकली को देखने के लिए राहगीरो का जमावड़ा लगा रहा

कोरबा 14 मई। कटघोरा वन के पाली वन क्षेत्र के चौतुरगढ़ के निकट जंगल में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली पाई गई है। छिपकली को देखने के लिए राहगीरो का जमावड़ा लगा रहा।

जैव विविधता से भर जिले के वन क्षेत्र में अक्सर दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु मिलने की खबरे आती रहती हैं। सोमवार को तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान लोगों की नजर एक विचित्र छिपकली पर पड़ी। मौके पर उपस्थित लोग इसकी मोबाइल में तस्वीर लेने लगे। कुछ देर के बाद छिपकली जंगल की ओर ओझल हो गया। वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ने छिपकली का नाम गिको बताया। उन्होने बताया कि यह भारत के कई वन क्षेत्रों में पाया जाता है। यह शिकार के लिए रात में निकलते हैं। इस वजह से इसे दिन के समय में बहुत कम देखा जाता है।

Spread the word