ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरा- तफरी, विद्युत आपूर्ति बाधित

कोरबा 09 मई। बालको नगर परसाभाठा नवधा पंडाल के पास मुख्य मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा- तफरी मच गई।

आनन फानन में विद्युत वितरण विभाग को सूचना दी गई और विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। तदुपरांत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। ट्रांसफार्मर में आयल भरा होने की वजह से विस्फोट होने का भी बना हुआ था, इसलिए कोई पानी फेंक कर बुझाने की हिम्मत नहीं कर रहा है।

बताया जा रहा है कि बाद में दमकल को सूचित किया गया और दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल कर नष्ट हो चुका था। ट्रांसफार्मर जलने की वजह से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। हालांकि वितरण विभाग द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में लो़ड बढ़ने की वजह से आग लगने की घटना हुई।

Spread the word