निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 453 लाभान्वित

कोरबा 21 अपै्रल। 19 अप्रैल मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरी,भारत माता एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर, उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, विधिवत पूजन कर किया गया।

इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में दांत,आँख, नाक, कान, गले, हृदय रोग, शिशुरोग, गुदरोग, स्त्रीरोग, वात, श्वास, चर्म रोग, ब्लड प्रेसर, मधुमेह, सर्दी खांसी बुखार आदि जटिल एवं सामान्य रोगों से पीडित स्त्री , पुरुष, एवं बच्चो को मिलाकर 253 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह देकर न केवल औषधियां प्रदान की गई अपितु आयुर्वेदानुसार जीवन शैली को अपनाकर जीवन जीने की कला भी सिखाई गई जिससे सभी आरोग्य रहें। जो कि संस्थान का उद्देश्य भी है। इस विषय पर विस्तार से बताते हुये संस्थान के प्रमुख चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा की हमे अपने आहार की मात्रा, उसके समय एवं उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसके लिये हमे ओवर ईटिंग, असमय एवं गुणवत्ताहीन भोजन नही करना चाहिये जो की हमारे सुस्वास्थ्य मे सबसे बड़ा बाधक है। शिविर मे निशुल्क स्वास्थ्य पुस्तिका, औषधि परामर्श एवं उपचार देने के साथ-साथ सभी प्रकार के दांत के रोगों का इलाज करने के साथ-साथ ऐसे दंत रोगी जिनके दांत सड़ गयें हो, दर्द रहता हो, निकलवाला चाहते हों, पर शुगर, बीपी या अन्य कारणों से नही निकलवा पा रहे हों, उनके दांतों को बिना किसी किसी एनेस्थिसिया, बिना किसी दर्द के आयुर्वेद की विशेष विधा जालंधर बंध द्वारा निकाला गया। बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, इसीजी जांच, रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच, आंखो की जांच कर चश्मे के न?बर का कार्ड बनाकर दिया गया। साथ ही यौन संक्रमित, यौन संचारित, रोगों की भी जांच परामर्श काउंसलिंग एवं उपचार एड्स काउंसलर तथा उनकी टीम द्वारा किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से दंत रोग चिकित्सक डॉ.विकास अग्रवाल, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, डॉ.आर.जी. साहू, डॉ.प्रदीप देवांगन, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.संजय वैष्णव,डॉ.प्रदीप कश्यप , डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.राजेश राठौर, डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा चिकित्सकों के अलावा बीएमडी टेक्नीशियन सुनील, इसीजी टेक्नीशियन ममता बरेठ, रंजीत गोंड, जयंत पैकरा, आई टेक्नीशियन अर्जुन पाटीदार, राजू चक्रधारी एवं नागेश्वर यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान की।

शिविर में मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संरक्षक पंडित देवदत्त जोशी, अध्यक्ष बिमल जोशी, सचिव रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र शर्मा, लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वीडीजी प्रथम लायन विजय अग्रवाल, डेजी रीजन के रीजन चेयरपर्सन लायन पवन शर्मा, लायंस क्लब जमनीपाली के अध्यक्ष लायन सुरेश अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, सदस्य लायन नेत्रनंदन साहू, लायन अश्विनी बुनकर, लायन कमल धारिया, लायन सोनल शाह, चक्रपाणि पांडे, मनीष कौशिक, आनंद पांडे, अरुण मानिकपुरी, दुर्गेश शर्मा, मनोज अग्रवाल (मन्नी), दुर्गेश राठौर, प्रमोद शर्मा, चंद्रकांता शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, पंडित अशोक शर्मा, पंडित सत्यम शर्मा, हर्ष नारायण शर्मा,सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविरार्थीयों ने भी आयुर्वेद के सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों एक ही छत के नीचे पाकर बहुत प्रसन्न होते हुए शिविर की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुये आयोजकों एवं चिकित्सकों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।

Spread the word