ट्रेलर ने छतिग्रस्त किया विद्युत पोल को, क्षेत्र में ब्लैक आउट

कोरबा 04 अप्रेल। कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत आने वाले कोरबी (पोड़ी खुर्द) सबस्टेशन से चोटिया की ओर की गई सी एस ई बी की विद्युतीकरण 11 हजार के व्ही का चालु बिजली लाइन को 2 अप्रैल के बीते रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के लगभग एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 6242 के चालक की घोर लापरवाही के कारण चालु हालत लाईन के खम्भे को जोरदार ठोकर मारने से 9 बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गई।

जिससे चोटिया क्षेत्र के 1 दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया। जब बिजली पोल को ठोकर लगी तो ट्रेलर चालक अपने वाहन की ढाला को उठा कर चल रहा था, जिसे लाल पुर,बनखेता, के ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा और तत्काल सब स्टेशन के आपरेटर को सुचना दी। जानकारी पर मौके का मुआयना करने पहुंचे जे ई योगेश श्रीवास ने बताया कि एक बड़ी घटना टल गई।क्षतिग्रस्त पोल एवं बंद बिजली लाइन को संभवतरू 3 अप्रैल की रात्रि तक चालू कर दी जाएगी और विभाग के द्वारा वाहन चालक व मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस को सुचना दर्ज कराई गई है। शासकीय सम्पत्ती की नुकसानी के भरपाई के लिए लगभग ढ़ाई लाख रुपए तक की पेनाल्टी ठोंकी गई है।

Spread the word