तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया मवेशियों को, 06 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 03 अप्रेल। वनांचल के करतला थाना क्षेत्र के बड़मार मार्ग होते हुए क्रूरतापूर्वक मवेशियों को ले जा रहे आधा दर्जन मवेशी तस्करों को करतला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिले के वनांचल ग्राम बड़मार मार्ग होते हुए मवेशियों को अंतर प्रांत झारखंड की ओर ले जा रहे मवेशी तस्करों की सूचना पर मुखबिर से बताए ठोस तथ्य मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन तथा एएसपी कोरबा यूबीएस चौहान, एसडीओपी बी.मिंज के पर्यवेक्षण में करतला टीआई आशीष सिंह एवं एएसआई मोतीदास डडसेना के हमराह स्टाफ द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मवेशी तस्करों को धर दबोचा। जिनमें आरोपी क्रमशरू कैलाश यादव ग्राम सिसरिया रायगढ़, राजकुमार कुम्हार कुदरीपानी धरमजयगढ़, दरशराम यादव सरगबुंदिया थाना उरगा, नागसाय कादरो बागबहार जशपुर, भरोसराम अगरिया ग्राम सिसरेंगा रायगढ़ तथा रामप्रसाद नागवंशी को धर दबोचा। इन मवेशी तस्करों के पास से 48 नग मवेशी जिन्हें क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा मुक्त कराया गया एवं न्यायालय भेजा जा रहा है।