एक ही परिवार की तीन लापता महिलाएं मिली रायपुर में
कोरबा 01 अपै्रल। शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र से लापता हुई तीन महिलाओं को पुलिस ने आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला। पारिवारिक कलह की वजह से परेशान होकर लापता हुई महिलाएं घर छोड़ कर चली गई थी। स्वजनों ने 20 हजार रूपये का इनाम भी रखा था।
मोती सागर पारा इलाके में रहने वाले सारथी परिवार के यहां से तीन महिलाएं लगभग 15 दिन पहले बाजार जाने के नाम पर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। छह माह के बच्चे को छोड़कर चले जाने से यह मामला तूल पकड़ लिया था। वहीं स्वजनों ने दो लाख नगदी समेत पांच लाख के सोने जेवरात भी महिलाओं के ले जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। एकाएक तीन महिला के लापता होने से कोतवाली पुलिस भी चिंतित हो पतासाजी में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि घर की मुखिया ताराबाई सारथी और सरोजिनी ने उन्हें बताया था कि लापता महिलाएं अपने साथ जेवरात और नगदी रकम भी ले गई हैं। सारथी परिवार ने उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी। शिकायत के बाद पुलिस अपनी जांच कर रही थी।
कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन तीनों महिलाओं को रायपुर से ढूंढा गया है। इनमें से एक परिवार की बहू उसकी ननद और एक फ्रेंड है। पुलिस ने बताया की नगदी और जेवरात लेकर जाने वाली बात सामने नहीं आई है। बहरहाल महिलाओं के लापता होने के दौरान जिस प्रकार की बातें सामने आ रही थी, उसमें अब नाटकीय मोड़ आ गया है। कोतवाल पटेल ने बताया कि लापता महिलाओं से चर्चा की जा रही है, इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।