तालाब में मिली एसईसीएल कर्मी पहाड़ी कोरवा की लाश

कोरबा 01 अपै्रल। ग्राम रलिया के पानीपिया तालाब में एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी का काम करने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति युवक के रूप में हुई है। उसकी बाइक तालाब में मेड़ में खड़ी मिली है।

संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक नशा के कारण युवक पानी में डूब गया होगा। हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम रलिया के कुछ ग्रामीण पानीपिया तालाब की ओर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें तालाब में एक युवक के डूबने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर थाने में पदस्थ एएसआई रामकृष्ण आदित्य पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे।

पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने लाश की खोजबीन शुरू की, तब काफी मशक्कत के बाद शव मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती कार्रवाई प्रयास किया, तब उसकी पहचान करतला थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर दर्री टोला निवासी मंगतराम पहाड़ी कोरवा 29 वर्ष के रूप में हुई। मृतक दीपका के प्रगतिनगर कालोनी में निवास करता था और एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करता था। उसकी बाइक तालाब के मेड़ में खड़ी मिली है। इससे पुलिस ने संभावना जताते हुए कहा कि मृतक रंग पंचमी होने के कारण दोस्तों के साथ त्यौहार मनाने के बाद तालाब की ओर गया होगा, जहां गहरे पानी में डृबने से मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।

Spread the word