नियम तोड़ने वाले 27 भारी वाहनों पर कार्रवाई कर वसूले 32 हजार

कोरबा 24 मार्च। बाइपास मार्ग निर्माण होने के बाद भी शहर के अंदर से भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। इससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। शिकायत मिलने पर कटघोरा पुलिस ने भारी वाहनों के विरुद्ध अभियान चला कर जुर्माना लगाया।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और होली पर्व के मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड पर है। ऐसे हर मामलों में कार्रवाई की जा रही है जिससे किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है। शांति समिति की बैठक में पुलिस ने कई पहलू सामने विचार करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। भारी वाहनों के शहर के भीतर घुसने की जानकारी मीडिया की ओर से देने पर पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान छेड़ दिया है। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने रात्रि को चेक प्वाइंट बनाने के साथ एक्शन लिया। इस कड़ी में कई वाहनों की धरपकड़ की गई, जो नियम तोड़ते मिले। नगर निरीक्षक तिवारी ने बताया कि 27 भारी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 31 हजार 900 रुपये जुर्माना किया गया। वहीं शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए एक चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत धारा 385 की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि व्यापक जनहित में इस प्रकार का अभियान लगातार चलाएंगे।

Spread the word