गड्ढे में लुढ़की बस, पांच घंटे फंसे रहे तीर्थयात्री
पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से निकाला बाहर
कोरबा 24 मार्च। कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले कैंदई ग्राम पंचायत के आश्रित मोहल्ला कावर पखना, हसदेव नदी ब्रिज बांगो डूबान के पास बस गड्ढे में लुढ़क गई। घटना में तीर्थयात्री पांच घंटे तक बस में फंसे रहे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से कटघोरा की ओर बलौदा बाजार जिले की दो बस क्रमशः महामाया बस क्रमांक सीजी 22 एक्स 9326 व श्रद्धासबुरी बस क्रमांक सीजी 22-9916 में 50 तीर्थयात्री सवार थे। डूबान क्षेत्र में घूमने के साथ ही स्नान व भोजन करने के लिए बस रूकी थी। बाद में सभी तीर्थयात्रियों को लेकर बस रवाना होने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान चालक वाहन को मोड़ते समय अपना नियंत्रण खो बैठा और बस क्रमांक सीजी 22 एक्स 9326 पीछे से गड्ढे में जा घुसी, इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। खबर मिलते ही मोरगा पुलिस अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंची पांच घंटे से फंसे महिला, पुरुष एवं बच्चों समेत उक्त बस को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला तब तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद अपने गंतव्य की रवाना हुई।