परिवहन विभाग की कार्रवाईः 150 से ज्यादा डीएल किया सस्पेंड
कोरबा 23 मार्च। लगातार हो रहे एक्सीडेंट और होली व लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख जिले भर में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस दौर में लापरवाह वाहन चालक निशाने पर हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक की स्थिति में ऐसे सैकड़ों मामले प्रकाश में आए। चालकों को सबक सिखाने के लिए रिकार्ड संख्या में चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए गए। परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों में अनुशंसा करने के बाद अगला अधिकार परिवहन विभाग का होता है। बताया गया कि इन तीन महीनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर चेक प्वाइंट लगाकर पुलिस ने उन चालकों को दबोचा जो किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम को ठेंगा दिखा रहे थे। बिना दस्तावेज के चलने सहित शराब के नशे में पाए जाने से लेकर कई प्रकार की खामियों के मामलों में संबंधितों पर कार्रवाई की गई। एक से अधिक बार इस तरह के कृत्य करने पर 150 से ज्यादा चालकों के लाइसेंस कार्रवाई के दायरे में आए। पुलिस ने बताया कि उसकी अनुशंसा पर ट्रांसपोर्ट विभाग ने लाइसेंस को निलंबित कर दिया। कहा गया कि इस प्रकार की कार्रवाई शुरूआती नहीं है बल्कि यह लगातार चलेगी। होली संपन्न होने से लेकर चुनाव तक यह कार्रवाई करना है। जहां भी इस तरह की गड़बड़ी मिलेगी, एक्शन होगा।