स्कूल की टीन छत उखड़ने के मामले में आरईएस ईई को नोटिस

कलेक्टर ने स्कूल के निर्माण मजबूती पर उठाए सवाल

कोरबा 23 मार्च। तीन दिन पहले पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम दर्रीपारा स्कूल में लगा टीन का छत तेज हवा की चपेट में आने से उखड़कर परिसर में ही गिर गया था। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने आरईएस के मुख्य कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी किया है।

पहली से पांचवीं कक्षा तक संचालित स्कूल भवन का निर्माण जारी सत्र में ही किया गया था। शासन की ओर से जारी 7.50 लाख रूपये मद से निर्मित भवन के लिए प्रशासन ने आरइएस को निर्माण एजेंसी बनाया था। प्राक्कलन के अनुसार छत सीमेंट से ढाला जाना था। ठेकेदार ने मुख्य भवन को सीमेंट से ढाला लेकिन लागत कम करने की फेर में बरामदे में टीन का छत लगा दिया। घटना के दिन बच्चे टीन के छत वाले बरामदे में मध्यान्ह भोजन कर रहे थे। हवा के झोंके से टीन का छत उखड़ गया। इस दौरान 12 बच्चों को चोटें आई। छत यदि बरामदे में गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आरईएस के अधिकारी को तीन दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Spread the word