भाजपा के केवल तीन माह के कार्यकाल में राज्य में लौटी खुशहालीः मंत्री लखनलाल देवांगन

जयसिंह पर कई आरोप, उन्हें भाजपा में लेने का सवाल नहीं उठता

कोरबा 22 मार्च। प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव सरकार के 100 दिन पूरे होने पर श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि बीते पांच साल में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से हर वर्ग में असंतोष का माहौल था, भाजपा सरकार के इन तीन माह में ही आम जनता के बीच खुशहाली लौटी है। विष्णुदेव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को इन 100 दिन में ही पूरा किया है।

मंत्री देवांगन ने कहा कि किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना, 18 लाख पीएम आवास योजना की सौगात जनता को मिल चुकी है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों के माध्यम से भी योजना का लाभ लोगों को मिलने लगी है। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा की जीत पक्की है। सरोज पूरे छत्तीसगढ़ की बेटी है, उनके जैसा सशक्त नेतृत्व कोरबा को मिलने वाला है। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह, बिहार से आए एमएलसी देवेश, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केएस चौहान, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हितानंद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत द्वारा पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भाजपा में शामिल करने के लिए दबाव बनाए जाने के सवाल पर मंत्री देवांगन ने कहा कि वे कई तरह के आरोप में घिरे हुए हैं। उन्हें लेने का सवाल ही नहीं उठता है। हार को देखते हुए अब कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है, सब को पता है कि इस चुनाव में कांग्रेस की नैया पूरी तरह से डूब जाएगी। नगर निगम के श्यामनगर और इंदिरानगर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत बीते पांच साल से संसदीय क्षेत्र से गायब रही और जनता ने उन्हें देखा ही नहीं। कोरबा में डीएमएफ में अरबों का घोटाला हुआ और सांसद ने कभी विरोध नहीं किया। इससे स्पष्ट है कि ज्योत्सना महंत की भी सहमति थी। उन्होंने कहा कि पांच साल में सांसद ने कोरबा में एक भी विकास का ईंट तक नहीं रखा। पांच साल में कोरबा को कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का ही काम किया है।

Spread the word