सीआईएसएफ के दिवंगत जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई
कोरबा 20 मार्च। गिधौरी गाव की हर आंख तब नम हो गई, जब अर्धसैनिक बल के जवान अर्जुन सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। वे सडक हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां पर उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया। अपने गृह ग्राम के मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई और उनके योगदान का स्मरण किया गया।
कोरबा जिले के भैंसमा गिधौरी निवासी सीआईएसएफ के जवान अर्जुन सिंह कंवर पिछले सप्ताह दुर्ग भिलाई में सडक हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे के बाद जवान का रायपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिब का शव रायपुर से उसके पैतृक गांव भैंसमा गिधौरी लाया गया। सीआईएसएफ जवान अर्जुन सिंह कंवर को पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए आसपास के इलाके लोगों की भारी भीड़ जमा हो गईद्य। सीआईएसफ बटालियन के जवानों के अलावा कोरबा से पुलिस बल सहित ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र से काफी लोग गांव में जुटे। इस दौरान हर आंख नम नजर आए जिसने मातृभूमि के सपूत अर्जुन सिंह को याद किया।