आपराधिक रिकार्ड वाले मामलों में जिलाबदर की होगी कार्रवाई

कोरबा 20 मार्च। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रशासन और पुलिस गंभीर है। लगातार इसे लेकर समीक्षा और अगली कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से लंबित आपराधिक मामलों पर कठोर एक्शन लेने की योजना पर काम चल रहा है। इस कड़ी में ज्यादा आपराधिक रिकार्ड के मामलों को फाइनल करने के साथ प्रशासन इसमें जिलाबदर जैसी कार्रवाई भी करेगा।

पुलिस अधीक्षक के माध्यम से इस प्रकार के प्रकरणों की फाइल प्रशासन को सौंपी जाती है और फिर उसमें अगला कदम उठाया जाता है। पुलिस ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले होमवर्क न केवल शुरू किया है बल्कि इसमें तेजी लाई है। सभी थाना एवं चौकियों के प्रभारियों को इस तरफ विशेष ध्यान देने और काम करने को कहा गया। पुलिस की ओर से आपराधिक तत्वों की सूची बनाने के साथ-साथ तुलनात्मक अध्ययन भी किया जा रहा है कि किनके खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं। उनकी संख्या और आपराधिक स्वरूप का अध्ययन भी इसमें शामिल है। इस आधार पर अपराधियों के चरित्र और उनसे होने वाले खतरे का आंकलन पुलिस करती है। पूरा डेटा प्राप्त होने के साथ पुलिस इनमें से कई मामलों केा कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत करती है और भी वहां से शातिर तत्वों के खिलाफ जिलाबदर जैसा एक्शन होता है। पिछले कुछ दिनों से लंबित प्रकरणों में पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू की है। माना जा रहा है कि चुनाव संपन्न होने तक अपराध की दुनिया में कुख्यात हो चुके कई चेहरे कोरबा सहित 6 जिलों की सीमा से बाहर किये जा सकते हैं।

Spread the word