पाली-तानाखार के कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ

कोरबा 18 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय को लोकसभा चुनाव में उतारा है। उन्हें प्रत्याशी घोषित किये पखवाड़ा बीत गया और वे लगातार कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार कर रही हैं। उनका प्रवास पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पाली में था। उनकी सभा दोपहर दो बजे प्रारंभ हुई तब हजारों की संख्या में कांग्रेसी मंच की ओर बढने लगे, अतिथियों के हाथ में भगवा गमछा दिख रहा था। थाली में तिलक भी सजाया गया था। जब सभा प्रारंभ हुई तो कांग्रेसियों की मंच की ओर जाती कतार ने सबको हतप्रभ कर दिया। यहां जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कद्दावर एवं तेज तर्रार नेता एवं जिला महामंत्री शैलेष सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने भगवा गमछा पहन लिया। सबसे पहले मंच पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह अतिथियों के सम्मुख उपस्थित हुए।

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं अन्य अतिथियों ने उन्हें भगवा गमछा पहनाया और माला पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया। इसके बाद शैलेष सिंह, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश (बंटू) चंद्रा, पार्षद मुकेश अग्रवाल, सोना ताम्रकार सहित अन्य कई पार्षद, पूर्व एल्डरमेन सहित जनपद पंचायत सदस्य अंजु रानी पांडेय (श्यामा) सहित पांच जनपद सदस्य एवं हजारों की संख्या में कई दिग्गज कांर्ग्रेस नेताओं को अतिथियों ने भाजपा प्रवेश कराकर कांग्रेस में खलबली मचा दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरोज पांडेय की यह पहली जीत है कि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में प्रवेश करने वाले दिग्गज नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला महामंत्री एवं तेज तर्रार युवा तुर्क शैलेष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए जो किया, वह अतुलनीय है। उनकी आभामंडल से देश भक्ति झलकती है। अपने परिवार को सामान्य नागरिकों की तरह समझकर देश को परिवार बनाने वाला ऐसा व्यक्तित्व शायद ही देश में कोई राजनेता हैं। गरीबी से उठकर ्रप्रधानमंत्री बने और अब उनकी योजनाओं में अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता में रखा गया है और अब देश मे बदलाव दिख रहा है। श्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व के सामने सशक्त होकर उभर रहा है।

कुछ लोगों के हाथ में हाईजेक हो गई है कांग्रेस यहां भाजपा प्रवेश करने वाले नेताओं का कहना है कि कांग्रेस कुछ हाथों में हाईजेक हो गई है और पिछले पांच साल में कांग्रेस का शासन था, विधायक और सांसद कांग्रेस के थे, लेकिन फिर भी क्षेत्र का विकास उपेक्षित रहा। अब मोदी की गारंटी है कि गारंटी पूरी होगी और भाजपा के कार्यकाल में बेहतर विकास होगा और क्षेत्र को लाभ मिलेगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि कमल खिलेगा- विकास होगा। भाजपा प्रवेश करने वाले हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भी इस बार भाजपा जितेगी और कमल खिलेगा तथा भाजपा सांसद के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास चार गुना होगा।

पाली के मंगल भवन के विशाल परिसर में उपस्थित जनसमूह एवं कांग्रेस से भाजपा में आने वाले हजारों की भीड़ को संबोधित करती हुईं भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा लोकसभा कोरबा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने अपने ओजस्वी भाषण में लेागों से कहा कि आज हजारों लोगों ने भाजपा में आकर भाजपा परिवार को विस्तार दिया और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी ही देश का नेतृत्व करेंगे और तीसरी बार आप सभी का आशीर्वाद मिलेगा और इस बार भी मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़ेगा। सुश्री पांडेय ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सरोज पांडेय बाहर से आयी है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि बेटी जिस घर में जाती है, वहीं की हो जाती है। उन्होंने कहा कि मैं अब कोरबा छोड़कर नहीं जाने वाली और कोरबा के विकास को नया आयाम दूंगी, क्योंकि यह मोदी की गारंटी है। आपकी अपेक्षा से चार गुना विकास होगा, यह मेरी गारंटी है। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि मैं और यहां उपस्थित अतिथियों का सौभाग्य है कि हम सभी को देवनगरी में आने का सौभाग्य मिला और कहा जय बुढ़ादेव, जय मातिनदाई। उन्होंने कहा कि मातिन दाई को भव्य बनाया जाएगा, कल 99 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है और आने वाले समय में 50 करोड़ की लागत से भव्य बनाया जाएगा। चौतुरगढ़, सतरेंगा, बुका, गोल्डन आईलेंड को ऐसा बनाएंगे कि देश भर के पर्यटक यहां आएंगे। तुमान महोत्सव को शासन स्तर पर मनाया जाएगा। योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जाएगी।

हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा के संयोजक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब सांसद ज्योत्सना महंत आपके पास जाएंगी तो पूछना -इतने दिन कहंा थे। उन्होंने कांग्रेस सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल कांग्रेस की सरकार थी, फिर भी यह क्षेत्र पांच साल पिछड़ गया। चुनाव आते ही फिर दिखने लगी हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, हर माताओं को साल में 12 हजार के रूप में मोदी की महतारी वंदन, फ्री में चांवल- वह भी पूरे पांच साल की गारंटी मोदी ने दी है। प्रदेश में अब किसान खुशहाल दिख रहे हैं, क्योंकि तीन महीने में ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की बड़ी-बड़ी गांरटी को पूरी कर दी। अब सोंचिये आपके क्षेत्र में भाजपा की सांसद होगी तो क्षेत्र का विकास की रफ्तार कितनी होगी।

केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने महती सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को गिनाया और कहा कि सरोज दीदी राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं और आपसभी उन्हें ऐतिहासिक मतों से जिताएं। सरोज दीदी मंत्री अवश्य बनेंगी और सोचिए मंत्री बनने के बाद क्षेत्र का कितना विकास होगा। सरोज दीदी को जिताकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें और सशक्त राष्ट्र के विकास को औगे ले जाएं। सभा के मंच में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवंागन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके, बेमेतरा विधायक शुशांत शुक्ला, कोरबा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, पवन गर्ग, शिव चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, दुष्यंत शर्मा, मनोज शर्मा, रघुराज सिंह, कौशल सिंह राज, बृजेश शुक्ला, गोपाल साहू, ज्ञान सिंह राजपाल, प्रयाग शांडिल्य, भाजपा प्रवेश के बाद ,शैलेष सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह, जनपद सभापति श्यामा पांडेय सहित कई भाजपा नेेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रौशन सिंह ठाकुर एवं कौशल सिंह राज ने किया। पाली कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा है कि कई लोग पलायन कर रोजी-रोटी के लिए निकल जाते हैं और मानसून आते ही घर वापस आ जाते हैं। भाजपा प्रवेश करने वाले ऐसी ही मानसिकता के लोग हैं। ये वो लोग हैं, जो भाजपा में थे या फिर जोगी कांग्रेस में, जब कांग्रेस की सरकार आयी तो कांग्रेस में आ गए और सरकार जाते ही अवसरवादी नेता भाजपा में आ गए। इनके जाने से कांग्रेस का कचरा साफ हो गया।

Spread the word