गेवरा में सीएमडी ने खनन का लिया जायजा, अधिकारियों से किया संवाद

कोरबा 18 मार्च। वित्तीय वर्ष समाप्ति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, ऐसी स्थिति में कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने प्रबंधन ने पूरा जोर लगा दिया है। वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार नजर रखे हुए हैं। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्डस लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएमडी डा प्रेमसागर मिश्रा भी खदानों का निरीक्षण कर उत्पादन बढ़ाने कर्मियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

सीएमडी डा मिश्रा ने मेगा परियोजना गेवरा का दौरा किया और सीधे खदान के कोयला फेस तक गए, जहां स्थानीय अधिकारियों के साथ कोयला उत्पादन कार्य से रूबरु हुए। स्थल पर अधिकारियों से चर्चा कर अधिक कोयला निकालने पर जोर दिया। तदुपरांत खदान के मिट्टी निकासी (ओबीआर) का जायजा लिया। एसईसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष में 310 मिलियन क्यूबिक मीटर मिट्टी निकासी का आंकडा पार कर लिया है और अब नए लक्ष्य की ओर अग्रसर है। प्रबंधन की कोशिश है कि ज्यादा ओबीआर होने पर आगामी वित्तीय वर्ष ज्यादा कोयला निकालने में दिक्कत नहीं होगी और खदान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन करने में सफल रहेगी। खदान निरीक्षण के बाद डा मिश्रा ने क्षेत्रीय मुख्यालय गेवरा में तीनों मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में पदस्थ कार्मिक अधिकारियों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लिया। अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कर्मचारी कल्याण, औद्योगिक संबंध, पर्यावरण, कोयला उत्पादन एवं कंपनी की भविष्य की योजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की। साथ ही कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। इस मौके पर गेवरा के महाप्रबंधक एसके मोहंती समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Spread the word