निकाले गए मजदूरों को वापस रखने की मांग को लेकर मजदूरों ने किया कामबंद आन्दोलन
संगठन ने देश हित में खदान बंदी को स्थगित करने का निर्णय लिया, सामूहिक भूख हड़ताल आज से
कोरबा 15 मार्च। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सराईपाली परियोजना में कार्यरत मजदूरों ने कामबंद आंदोलन कर दिया। निकाले गए मजदूरों को काम पर वापस लेने, हाईपावर कमेटी द्वारा निर्धारित दर के अनुसार वेतन भुगतान समेत अन्य मुद्दों को लेकर किया गया आंदोलन पांच घंटे तक जारी रहा। बाद में प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर सकारात्मक चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा, तब आंदोलन स्थगित किया गया, पर मजदूरों ने कहा कि समस्या निदान नहीं होने पर आज 16 मार्च से एसईसीेएल मुख्यालय बिलासपुर के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) कोरबा क्षेत्र की सराईपाली परियोजना में कोयला मजदूर पंचायत (एचएमएस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर की अगुवाई में ठेका मजदूरों ने आंदोलन किया। इस दौरान सभी कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे। प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए एसईसीएल के सबरिया मैनेजर और कार्मिक विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई। जिला प्रशासन की ओर से एसडीओपी पंकज ठाकुर, कटघोरा निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी कोरबा से अभिषेक वर्मा और राजस्व विभाग से तहसीलदार और भी विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में बैठक हुई। संगठन ने देश हित में खदान बंदी को स्थगित करने का निर्णय लिया। साथ ही कहा कि जब तक निकाले गए मजदूरों की बहाली और अन्य मामले का निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को विस्तार करते हुए शनिवारी को एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय में सामूहिक भूख हड़ताल किया जाएगा। काफी संख्या में महिलाएं और उनके परिवार बिलासपुर मुख्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे।