एचटीपीपी में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा 10 मार्च। राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संयंत्र में पदस्थ सभी महिला कर्मियों के बीच महिला सुरक्षा पर आधारित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा एवं संरक्षा अधिकारी प्रमानंद जांगड़े के नेतृत्व में संरक्षा विभाग कोरबा पश्चिम की टीम शमिल रही। कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरासमेंट एट वर्क प्लेस अधिनियम, 2013 के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (उत्पा.) संजय शर्मा द्वारा देश की तरक्की में नारी शक्ति के बहुमुल्य योगदान को स्मरण करते हुए सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के अंत में सहायक पर्यावरण प्रबंधक विकास उईके द्वारा इस सफल आयोजन के लिए संयंत्र की सभी नियमित, अनियमित महिला कर्मचारियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।

Spread the word