खनिज विभाग ने 5 अवैध ईंट भट्टों पर माइनिंग एक्ट के तहत की कार्यवाही

कोरबा 04 मार्च। कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के रामपुर पंचायत के आश्रित ग्राम अमाखोखरा मे 5 अवैध ईंट भऋों के संचालन पर खनिज विभाग द्वारा बडी कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासनब को लगातार उस क्षेत्र मे धड़ल्ले से ईंटभऋा संचालन की शिकायत मिल रही थी, जबकि प्रशासन ने वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण जैसे पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम हेतु सख्ती से पाबंदी लगा रखी हैं।

बताया जा रहा हैं की इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रशासन कि आँखो मे धूल झोकते हुए भारी मात्रा मे अवैध ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है। सुचना के आधार पर पोड़ी-उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी सरोज महिलाँगे व राजस्व कि सयुंक्त टीम द्वारा आमाखोखरा में दबिश देते हुए 5 ईंट भऋे को जप्त करने कार्यवाही की गयी। नियम के तहत संचालित अवैध 5 ईंट भऋों पर प्रशासनिक कार्यवाही की गई, वहीं एसडीएम सरोज महिलाँगे ने कहा की ईंट भऋे संचालित करने के कई नियम हैँ जहाँ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रशासन की अनुमति के आधार पर ईंट भऋे संचालित करने का प्रावधान है। पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र मे भी ऐसे कई ठेकेदार हैं जो बिना अनुमति के ईंट भऋे संचालित कर अवैध व्यापार रहे हैं।

Spread the word