किकबाक्सिंग के खिलाड़ी मेरठ में दिखाएंगे रिंग में दांव -पेंच
कोरबा 04 मार्च। एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में पांच से 10 मार्च 2024 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के चयनित खिलाड़ी रवाना हुए। खिलाड़ियों की रवानगी के पूर्व विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन्हें ट्रेकसुट आदि प्रदाय कर प्रोत्साहित किया।
सभी खिलाड़ियों का चयन शासकीय ई. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा ने सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में आयोजित इंटर कालेज किकबाक्सिंग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में प्वाइंट फाइटिंग, किक लाइट, लो किक एवं फुल कांटेक्ट इवेंट्स में टीम मैनेजर जुनैद आलम, कोच रघुनाथ नायक व पूजा पांडेय के साथ हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रवाना हुए हैं। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टेक्निकल आफिशियल के लिए वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के देश भर के तकनीकी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता में वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शेरवालिया के नेतृत्व में प्रतियोगिता होगी। इसी तारतम्य में प्रदेश से एसोसिएशन के महासचिव व इंटरनेशनल रेफरी आकाश गुरुदीवान इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे। महिला टीम में लोकीता चौहान, श्रेया शुक्ला, आदित्या पाल, रमनदीप कौर, अनुपमा घोष, अनु घोष, सुभद्रा कुमारी मेहता, प्रिया भोई , अनुश्री साहू तथा पुरुष टीम में नकुल साहू , पुष्पराज साहू , सूरज साहू, घनश्याम जायसवाल, विनय साहू, अभिषेक रजक, हेमंत यादव, गंगाधर यादव, कुणाल कबीर पंथी, शैलेंद्र पत्रे, मिथलेश्वर बर्मन, मनीष कुमार मरावी , दीपक कुमार भाग ले रहे। टीम रवाना होने से पूर्व कीट वितरण कर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।