पचरा में मंडरा रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों को किया सतर्क

कोरबा 09 फरवरी। जिले के वन मंडल कटघोरा में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नही ले रही है। यहां के एतमा नगर व केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे है और यहां के जंगल को अपना बसेरा बना लिया है।

आदिवासी अंचल में हाथियों की लगातार मौजदूगी से ग्रामीणो को हर समय खतरा बना रहता है। वही वन विभाग द्वारा हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए कई जतन किए जा रहे है और हाथियों की निगरानी के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोस्टर वार ड्यूटी लगाई गई है। वावजूद इसके विशेष सफलता नही मिल पा रही है। हाथी बीच-बीच में निगरानी दल को चकमा दे कर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते है और ग्रामीणों के बाड़ी, फसल, मकान सहित अन्य समानों को नुकसान पहुंचा देते है। जिससे ग्रामीणों में भय के साथ आक्रोश भी है।

बताया जाता है कि एतमा नगर रेंज के पचरा जंगल में इन दिनों 42 हाथियो का दल विचरण कर रहा है। हाथियो के इस दल के गांव के निकट पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी मिलते ही रेंजर देवदत्त खाड़े के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तत्काल पहुंची और गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणो को सचेत करने के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । गांव में वन विभाग की टीम पूरी रात डटी रही इस बीच कोरबा वनपरिक्षेत्र के गेराव गांव में एक दंतैल के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहोल बन गया। दंतैल हाथी ने यहां पहुंचे ही एक किसान के खेत में प्रेवश कर वहां लगे धान के रवि फसल को बुरी तरह रौंद दिया । जिससे संबंधित किसान को नुकसान उठाना पड़ा है।

Spread the word