प्रेमभूषण महाराज की आदर्श नगर में रामकथा आज से प्रारंभ
कोरबा 02 फरवरी। अयोध्या में श्रीराम के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कहीं भक्ति की बयार चल पड़ी है। विभिन्न आयोजन के माध्यम से राम के जीवन चरित्र को जानने, समझने कोशिशें हो रही है। कोयलांचल कुसमुंडा के आदर्श नगर में रामकथा का बड़ा आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है। जाने-माने कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज यहां रामायण के महात्म्य और भगवान के अवतारों पर रोशनी डालेंगे।
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति ने पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया। आज सुबह कलश यात्रा के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आवासीय परिसर के अलावा दूसरे रिहायशी क्षेत्रों की महिलाएं और युवतियां कलश यात्रा में शामिल हुईं। वरूण पूजन और देवताओं के आह्वान के बाद कथा का शुभारंभ होगा। आचार्य प्रेमभूषण महाराज का जिले में यह दूसरा प्रवास है, जिसके अंतर्गत वे रामकथा की व्याख्या करेंगे। इससे पहले उनकी कथा कोरबा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान में हो चुकी है।