चौकीदार व हाथी मित्रदल के साथ रेंजर कर रहे निगरानी

कोरबा 02 फरवरी। वन विभाग के फारेस्ट गार्ड, वन पाल डिप्टी रेंजर समेत अधिकांश वन कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसकी वजह से हाथी प्रभावित इलाके में हाथियों की निगरानी करने में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए विभाग के संबंधित रेंजर चौकीदार,हाथी मिद्धदल एवं ग्राम वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर स्वंय हाथियों की निगरानी कर रहे है। हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों पर वें पहुंच रहे है और ग्रामीणों को सचेत कर रहे है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर रेंज मे 39 हाथी गुरसिया परिसर में दो दलों में विभक्त होकर घूम रहे है। जिसमें से एक दल में 32 तथा दूसरे दल में 7 हाथी है इन हाथियों की निगरानी अब तक वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बारी-बारी से की जा रही थी। और उनकी ड्यूटी चक्रवार लगी हुई थी। लेकिन हाथी ड्यूटी में तयनात कर्मचारी अब हड़ताल पर चले गए है। जिसकी वजह से व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। जिसे देखते हुए हाथियो की निगरानी के लिए अब रेंजर देवदत्त खांडे ने चौकीदारों एवं हाथी मित्र दल के प्रशिक्षित सदस्यों की ड्यूटी लगाई है । जो निगरानी कर रहे हे। रेंजर मानिटरिंग के लिए स्वयं संबंधित क्षेत्रों में पहुंचे है। उधर केंदई रेंज के कापा नवा पारा में भी 7 हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। जिसकी निगरानी ग्राम वन सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत कलमी टिकरा में एक दंतैल हाथी विचरण रत है। इस हाथी के स्वभाव को शांत माना जा रहा है। बावजूद इसके निगरानी का काम विभाग द्वारा जारी है।

Spread the word