बलगी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री
कोरबा 13 जनवरी। बलगी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा और संस्कृति का संरक्षण बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा और संस्कृति से परिवार और समाज दोनों को मजबूती मिलती है और फिर हमारा चहुंमुखी विकास होता है।
मंत्री देवांगन ने कहा कि रावत नाच महोत्सव हमारे संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, जो हमारे एकता और समाज में शौर्य को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच और माध्यम है। रावत नाच महोत्सव हमारी संस्कृति और पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में शौर्य और साहस की भावना का संचार करता है। यह शौर्य और साहस को पहचान देता है। उन्होंने आयोजक समिति की प्रसंशा भी की। महोत्सव में शौर्य प्रदर्शन करने वाले सदस्यों के लिए कहा कि नई पीढ़ी जिस तरह अपने ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखी है उससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार, पूर्व एल्डरमैन राधे यादव, वरिष्ठ पार्षद बुधवार यादव, अनुप यादव, भागवत विश्वकर्मा समेत अन्य समिति के प्रमुख शामिल रहे।