आवागमन बाधित करने वाले वाहनों पर करें सख्त कार्रवाईः एसपी शुक्ला
कोरबा 10 जनवरी। जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने ट्रैफिक पुलिस को कल विशेष रूप से निर्देशित करते हुए आदेश दिया कि डे-नाइट में कभी भी आवागमन बाधित करने वाले तथा दुर्घटनाओं को दावत देने वाले वाहनों एवं उनके चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जिससे कि शहर क्षेत्र में दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार यातायात थाने प्रभारी उप निरीक्षक गोवर्धन मांझी, एएसआई मनोज राठौर एक ओर जहां शहरी क्षेत्र में देर रात तक आने-जाने वाले वाहनों के उपर पैनी नजर रखने के साथ ही साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उपनगरीय क्षेत्रों में एएसआई घनश्याम सिंह राजपूत एवं तरूण जायसवाल अपने हमराह स्टाफ के साथ इस काम को बखूबी अंजाम देने में जुटे हुए हैं। एएसआई राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं का उपयोग करते हुए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।