स्विमिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा में भूमि ने जीता छह गोल्ड व तीन ब्रांज
कोरबा 28 दिसंबर। एआइयू द्वारा भुवनेश्वर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में आयोजित नार्थ ईस्ट जोनल यूनिवर्सिटी स्विमिंग चौंपियनशिप संपन्न हुआ। जिसमें 100 यूनिवर्सिटी से 1000 पुरुष महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कोरबा की भूमि गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते छह गोल्ड तीन ब्रांज मेडल के साथ चौंपियन ट्राफी जीती। भूमि पहले से ही राष्ट्रीय स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स कई मेडल्स जीत चुकी है।
भूमि विगत फरवरी भोपाल में खेलों में चोटिल हो गई। जिसकी वजह से दाहिने कंधे के जटिल सर्जरी के नौ माह में रिकवरी के बाद दोबारा कम बैक की है। खिलाड़ी को सफर में बहुत ही मुश्किल राहों से गुजरना पड़ता है। कड़ी मेहनत, मजबूत जज्बे, ट्रेनिंग और कोचिंग से ही सफलता प्राप्त होती है। भूमि ने चौंपियनशिप जीत कर अपने स्पोर्ट्स मैनशिप को साबित किया और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। भूमि अभी प्रथम वर्ष बीपीईएस की छात्रा है। भूमि का प्रशिक्षण दिल्ली साई सेंटर में हेड कोच पार्थ प्रतिम मजूमदार के द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
67 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स तैराकी प्रतियागिता दिल्ली के तालकटोरा के स्विमिंग पूल में आयोजित हो रहा है। जिसमें कोरबा के एक मात्र तैराक पार्थ श्रीवास्तव का चयन हुआ है। पार्थ श्रीवास्तव न्यू एरा स्कूल, रामपुर में ग्यारहवीं का छात्र है। पार्थ श्रीवास्तव इससे पूर्व 37 वीं नेशनल गेम्स जो की गोवा में आयोजित हुआ था उसमे नौवां स्थान प्राप्त किया था। पार्थ श्रीवास्तव इस वर्ष के नेशनल स्कूल गेम्स में पदक के दावेदार हैं। वे तीन से नौ जनवरी के बीच आयोजित होने वाली नेशनल स्कूल गेम्स में 200,400 और 800 मीटर फ्री स्टाइल में अपना जौहर दिखाएंगे। पार्थ श्रीवास्तव इसके पूर्व अपने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अपने सभी इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता और चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ।