सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 5 साल बीतने के बाद भी नतीजे घोषित नहीं, हताश युवाओं ने निकाला मार्च
कोरबा 27 दिसम्बर। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में की गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम 5 साल बीतने के बाद भी नहीं आ सके हैं। परीक्षा में शामिल युवा इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं भर्ती परीक्षा को रद्द न कर दिया जाए। उन्होंने अच्छे परिणाम की आस के साथ यहां नेताजी चौराहे पर प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला।
सितंबर 2018 में संपन्न हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया के नतीजे अब तक घोषित नहीं हो सके है। नतीजे नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों की बेचौनी बढ़ती जा रही है। अभ्यर्थियेां को डर है,कि भर्ती प्रक्रिया कहीं निरस्त ना हो जाए। यही वजह है,कि एसआई की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बीती रात शहर में कैंडल मार्च निकाला और सुभाष चौक पर मोमबत्ती जलाकर सरकार से नतीजों को घोषित करने की मांग की।
एसआई के 855 पदों के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था,जिसपर कांग्रेस की सरकार आने के साथ ही ब्रेक लग गया। हालांकि काफी समय बाद कांग्रेस सरकार ने 975 पदों पर फिर से भर्ती का विज्ञापन निकाला और परीक्षा का आयोजन किया। सितंबर माह में साक्षात्कार भी हो गया लेकिन तीन माह हो गए नतीजे नहीं आ सके। अब जक सरकार बदल गई है,तो अभ्यर्थियों को डर सता रहा है,कि कहीं भर्ती निरस्त न हो जाए यही वजह है,कि वे तरह तरह के जतन कर सरकार से नतीजे घोषित करने की मांग कर रहे है।