22 फीसदी कम हुए लंबित मामले
कोरबा 24 दिसम्बर। वर्ष 2023 के अंतिम महीने में पुलिस को लंबित प्रकरणों का निराकरण हर स्तर पर करने के लिए निर्देशित किया गया है। स्थानीय स्तर पर इस दिशा में कोशिश की जा रही है कि सिर्फ एक पखवाड़े में यहां ऐसे मामलों को 22 फीसदी तक कम करने में सफलता मिली है।
पुलिस विभाग में प्रतिवर्ष लंबित प्रकरणों को छाटने के लिए विशेष अभियान चलता है। अंतिम रूप से दिसंबर महीने में इसके लिए लक्ष्य तय किये जाते है और प्रभारी से लेकर स्टाफ को काम करने को कहा जाता है। थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने बताया कि एक पखवाड़े पहले उनके यहां लंबित मामलों का ग्राफ 30 प्रतिशत के आसपास था। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश पर हमने काम करना शुरू किया। ऐसे प्रकरणों की जानकारी ली। उनका अध्ययन किया। पता किया गया कि इनके निराकरण में अब तक क्या कुछ कार्रवाई हुई और कहां पर क्या समस्याएं है। इसके साथ ही आगे काम करने के लिए विशेष कार्रवाई शुरू की गई। वर्तमान में 8 प्रतिशत मामले ही लंबित बचे है। अर्थात यहां 22 प्रतिशत प्रकरणों को निराकृत कर लिया गया है। कोशिश है कि दिसंबर की समाप्ति तक कुल पेण्डेंसी का स्तर कुल मिलाकर 5 प्रतिशत तक रहे। हालांकि 10 प्रतिशत की स्थिति को भी सामान्य माना जाता है। तिवारी ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में काफी समय से फरार आरोपियों की धरपकड़, चालान करने, गुम इंसान में अगली कार्रवाई से लेकर शिकायतों का निवारण भी किया गया है। लगातार कोशिश होगी की निश्चित समय-सीमा में अपराधिक मामलों को शार्टआउट किया जाये