आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को दिया जा रहा है कराटे का प्रशिक्षण

कोरबा 24 दिसम्बर। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत जिले के हायर सेकंडरी स्कूल व माध्यमिक शाला में कराते सीखना जारी हैं, कटघोरा विकासखण्ड ढेलवाडीह माध्यमिक शाला में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने स्कूल में मिल रहा कराते का प्रशिक्षण।

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत 90 दिनों का सभी विद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण के तहत माध्यमिक शाला ढेलवाडीह, अरदा, कसरेंगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय अरदा की छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। कराते प्रशिक्षक सनिता तंवर, शत्रुहन पटेल, गीतांजलि पटेल प्रतिदिन उन्हें घंटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं। बुरी परिस्थितियों से? खुद अपने आप को छात्राएं कैसे? बचा सकते हैं, बुरे व्यक्ति की पहचान कर उससे कैसे व्यवहार किया जाय आदि बातों पर ध्यान देकर उन्हें जागृत, सजग, सावधान किया जा रहा है एवम गुड टच बेड टच का ज्ञान भी दिया जा रहा है। प्रतिदिन प्रशिक्षण में सर्वप्रथम छात्राओं की क्षमता को बढ़ाने, मजबूती देने के लिए उन्हें वार्म अप बॉडी स्ट्रेचिंग, अटैक, डिफेंस आदि का अभ्यास छात्राओं को कराया जाता है। उसके बाद उन्हें अपर किक, लोवर किक, मिडिल किक, अपर अटैक, मिडिल अटैक, लोवर अटैक के साथ डिफेंस का भी पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिले के सरकारी स्कूलों में पढने वाली बेटियां अब सिर्फ स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं कर रही हैं बल्कि जिंदगी जीने का हुनर भी सीख रही हैं, सरकार स्कूलों में पढने वाली बच्चियों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत आत्मरक्षा करने का गुर सिखाया जा रहा हैं, बेटियों को ये ट्रेनिंग दी जा रही है कि जब कोई उनसे बदतमीजी की कोशिश करे तो उसे कैसे मुंहतोड़ जवाब देना हैं, स्कूलों में चलने वाली इस ट्रेनिंग में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हो रही हैं, बच्चियों के माता पिता भी बेटियों को स्कूल में आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए भेज रहे हैं। स्कूल की किताबों में रानी लक्ष्मीबाई से लेकर रानी दुर्गावती तक के पाठ बच्चों को पढ़ाए जाते हैं, स्कूली किताब की पढ़ाई से बच्चों का दिमाग तो मजबूत हो रहा है पर अब बच्चों की सेहत को भी मजबूत बनाया जा रहा हैं, स्कूलों में आत्मरक्षा की जो ट्रेनिंग बेटियों को दी जा रही है, इस ट्रेनिंग से बच्चियों में न सिर्फ हौसला बढ़ेगा बल्कि हिम्मत भी आएगी।

Spread the word