बिजली कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन
कोरबा 22 दिसम्बर। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण बिजली कर्मचारियों को डीए व दीपावली का बोनस नहीं मिल पाया है। इसके लिए कल वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल जाकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपेगा और अगर बोनस पर निर्णय नहीं लिया गया तो 15 दिनों के बाद आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में भामसं के राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ, पूर्णिमा साहू, यशवंत राठौर शामिल हुए। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान भी प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि चुनाव खत्म होते ही दीपावली का बोनस दे दिया जाएगा लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद भी यह मामला अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते बिजली कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश है।