ट्रांसफार्मर की चिंगारी से खलिहान में लगी आग

कोरबा 17 दिसम्बर। अगारखार बस्ती में शाम 4.30 बजे खलिहान के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से जोरदार चिंगारी निकली और समीप ही एक किसान द्वारा रखे गए धान व पैरा में जा गिरी। देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया और पैरा जलने लगा। वहां उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 की टीम व एनटीपीसी की दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनटीपीसी की दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाते तक किसान के खलिहान के पैरा जलकर राख हो गया और किसान को लगभग 25 हजार रूपये की क्षति पहुंची है। समय रहते आंख पर काबू पा लेने से किनारे रखे धान का खरही पर आग नहीं फैल पाया, इससे बड़ा नुकसान होते-होते बच गए। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के पास केबल तार जमीन पर फैला रहता है और आए दिन यहां पर चिंगारी उठते रहती है। विद्युत वितरण विभाग द्वारा कोई कारगर प्रयास नहीं किया जाता, इसका जिसका नतीजा किसान को भुगतना पड़ा।

Spread the word